logo

संयुक्त किसान किसान एकता के भारत बंद का पूर्ण समर्थन मिला

   गुरदासपुर।  आज किसानों-मजदूरों के समर्थन में भारत बंद का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा दिया गया था और सम्पूर्ण बंद भारत का समर्थन पंजाब में देखने को मिला।

पंजाब के बटाला में गुरी पन्नू द्वारा किसानों के बंद का समर्थक दिया।और अपनी जत्थेबंदियों के साथ सबको बंद करने की अपील की और इसके साथ गुरी पन्नू जी ने कहा कि केन्द्र सरकार को तीनो किसानी बिल रद्द कर देने चाहिए ।

आज बटाला के व्यापारी आढ़ती ने किसानों के बंद का पूर्ण समर्थन देकर किसानों के साथ खड़ा कर दिया ।और उनके साथ मुख्य तौर पर गुरी पन्नू ,संदीप , नीतीन , विशाल , आदि शामिल थे ।

201
26852 views
  
24 shares