logo

बाबा साहेब की जयंती पर असहायों को खाद्य सामग्री का वितरण

बाड़मेर। डॉ बाबा साहेब के 129 वें जयंती के शुभ अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद् शाखा बाड़मेर ने भीम आर्मी बायतू तथा जनसहयोग से वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह देश में लाॅक डाउन होने के कारण गरीब असहायों को भोजन सामग्री वितरण की।

 खोजेन्द्र देवपाल ने बताया कि, ‘आज डॉ अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर शुरुआत की गई।  आज अकदड़ा सेवनियाला बोडवा कानोंङ में सामग्री वितरण करने में दलाराम चवदहिया नरेश का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जरुरत मंदों के लिए 3 मई तक सामग्री वितरित की जाएगी।

भीम आर्मी अध्यक्ष बायतु खोजेन्द्र देवपाल ने वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से देश मे लॉक डाउन के चलते अपने घर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई तथा बाबा साहेब के अनुयायियों से कहा कि, ‘विपदा की इस घड़ी में घर पर रहे। कानून का पालन करते हुए घर पर ही बाबा साहेब की जयन्ती मनाएं।’

240
14824 views