logo

अमेठी सरकारी अस्पताल में 45 वर्ष तक के लोगों का हुआ covid 19 टीकाकरण

अमेठी। आज 2 अप्रैल को अमेठी के सरकारी अस्पताल में सरकार के आदेश के उपरांत 45 वर्ष के या उसके ऊपर के लोगो का covid 19 का टीका लगाया गया, जिसमें महिला और पुरुष दोनों ने हिस्सा लिया और सरकार के आदेश का पालन किया ।

इसमें टीका लगने के बाद दूसरा टीका कब लगवाना है यह भी जानकारी दी गयी । टीका लगवाने के बाद लोगो को 30 मिनट रेस्ट की भी व्यवस्था की गई थी।

224
14866 views
  
18 shares