logo

आगजनी से दर्जनों मवेशी जिंदा जले,घरेलू सामान भी हुआ खाक


नेछवा (सीकर)। नजदीकी ग्राम जालू में शुक्रवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से भगवानाराम पुत्र बालूराम बलाई के घर पर आग लग गई,पीड़ित परिवार खेत मे रहता है तथा पास ही खेत मे फसल की कटाई के काम मे व्यस्त था।अचानक आग लगने परिजन संभल पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते देखते खेत मे कच्चे छप्पर में बंधे गाय,भेस, बकरी,भेड़ लगभग दो दर्जन पशुधन आग में जिंदा जल गए
घर पर रखा पशुचारा,चार क्विंटल जौ व सात क्विंटल इसबगोल की फसल,मोटरपार्ट्स का सामान,सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने नेछवा थाने में आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई है व विभाग से भरपाई की मांग की है,पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुँचकर पशुओं का पोस्टमार्टम किया।ग्रामीणों ने अपने स्थर पर ही आग पर काबू पाया।

216
23183 views