logo

सरकार मिडीया कर्मियों और समाचार पत्र वितरकों को भी बीमा योजना में सम्मिलित करें।

सरकार मिडीया कर्मियों और समाचार पत्र वितरकों को भी बीमा योजना में सम्मिलित करें-विधायक प्रजापत
विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वैश्वीक महामारी कोरोना(कोविड-19) के संक्रमण से प्रदेश की जनता की रक्षार्थ कार्यरत राज्य कर्मचारियों, संविदा एवं मानदेय पद कार्यरत कार्मिकों का निर्भिक होकर कार्य करने पर उनकी सामाजिक सुरक्षा हेतु 50 लाख रूपए के बीमा येाजना की धोषणा करने के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार जताया ओर  प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडीया कर्मियों के साथ ही समाचार पत्र वितरकों केा भी वैश्वीक महामारी कोरोना(कोविड-19) से संक्रमण से दुर्धटना होने पर  50लाख की बीमा योजना में सम्मिलित किये जाने की मांग की हैं।
विधायक ने कहा कि देश में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ और सजग प्रहरी के रूप में सदैव हर परिस्थिति, संकटकाल और आपदाओं में कार्य करने वाले हमारे प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के कार्मिक जो आम आदमी की समस्या, सरकार की मंशा एवं निर्देशों को आपस में एक दूसरे तक पहुचानें के लिए एक सेतु का कार्य करने वाल और  जिम्मेदार व सुनागरीक होने की भूमिका निभाने वाले हमारे प्रहरी एवं योद्धा जो *वैश्वीक महामारी कोरोना(कोविड-19) में भी अपनी जान जोखीम में डाल कर दूरदराज के ईलाकों एवं देश के कौने-कौने में पहुचकर जनता के दर्द को सरकार तक और सरकार के निर्देश एवं लोक कल्याणकारी येाजनाओं को आमजन तक पहुचा रहे हैं। तथा शासन, प्रशासन पुलिस, चिकित्सा एवं अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रहे हैं* इस प्रकार के इनके उत्कृष्ट कार्यो एवं उदाहरणीय समाज सेवा को दृष्टिगत रखते हुए  *प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडीया कर्मियों के साथ ही समाचार पत्र वितरकों केा भी वैश्वीक महामारी कोरोना(कोविड-19) से संक्रमण से दुर्धटना होने पर राज्य कर्मचारियों, संविदा एवं मानदेय पद कार्यरत कार्मिकों की भांति ही  50 लाख की बीमा योजना में सम्मिलित किया जावे* ताकि वे अपने दायित्व का निर्वहन निर्मिक हो कर सेवाभाव से कर सकें।

144
14695 views