logo

नगर पालिका परिषद छिबरामऊ के अध्यक्ष एवं सभासदों ने होली एवम् ईद के पावन पर्व को लेकर किया नगर भ्रमण

आज शाम लगभग 6बजे नगर पालिका परिषद छिबरामऊ के अध्यक्ष मनोज जी के साथ अधिशाषी अधिकारी ने सभी सभासदगणों के साथ मिलकर अपने नगर छिबरामऊ का भ्रमण कर नगर के लोगों से मिलकर वर्षों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखते हुए समस्त नगर वासियों से होली एवम् ईद के त्यौहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रेरित किया ! इस मौके पर सभासद अमित कुमार शाक्य, सतेंद्र शाक्य, नसीम खां, हिमांक, उपेन्द्र, किशनलाल , नरेन्द्र, चरणसिंह , रहीस, राजू आदि सभासद एकत्रित रहे!!

134
6105 views