logo

नहीं किया जाता होलिका दहन

जिला झज्जर के गांव झासवा में होली के दिन पूजन तो किया जाता है लेकिन होलिका दहन नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में होली पूजन तो किया जाता है लेकिन होलिका दहन नहीं किया जाता बताया जाता हैं कि होलिका दहन किया जा रहा था तभी दो गौवंश लड़ते हुए आग में घुस गए ग्रामीणों द्वारा काफी कोशिश के बाद भी वो एक गौवंश को नहीं बचा पाए।
तभी से ये परम्परा हो गई की गांव में होली पूजन तो किया जायेगा लेकिन होलिका दहन नहीं !

104
9304 views