logo

संघर्ष साथी संस्था ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाया होली का त्यौहार..

किसी ने सच ही कहा हैं कि असली खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाना व अपनी खुशियां दूसरों के साथ बांटना हैं, इसी बात को सार्थक करते हुए आज होली के महापर्व पर सामाजिक संगठन *संघर्ष साथी* ने झुग्गी झोपड़ी व मलिन बस्ती में पहुंचकर बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया । इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा 100 से अधिक वंचित बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी व मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर रितेश पाठक, नीरज सिंह, राजवीर, गौरव तिवारी, हेमंत शर्मा, पवन यादव, प्रदीप, विशेष खत्री, राघव दलमोत्रा, रजत गोस्वामी, मोहित उपाध्याय, पवन गौतम, मनीष कुशवाहा, रोहित साहू, विशाल साहू, सुमित गोस्वामी, शैफाली गोस्वामी, जया गुप्ता, रेनू श्रीवास, पूनम श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, तन्मय, ज्योति गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

विशेष खत्री, झाँसी

0
5 views