कासगंज की खबर
कासगंज - संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक-परिजनो ने गांव के तीन युवकों पर घर बुलाकर शराब पिलाने का लगाया आरोप,-पेड पर लटके मिले युवक के पास से चार गिलास और शराब की बोतल के अलावा मिले नमकीन के पाउच -मृतक युवक के बहन बहनोई को एक दिन पहले प्रेमिका के भाई ने दी थी जान से मारने की धमकी,-मृतक के पिता जसवीर ने दी कोतवाली पुलिस को तहरीर,सदर कोतवाली क्षेत्र के किलोनी राफतपुर गांव का मामला,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम के बावजूद भी कोतवाली पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज