ए स्टार नमकीन (देवचंद फ़ूड प्रोडक्ट्स)द्वारा प्रायोजित सिंधी होली कप सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट 19 मार्च से
ए स्टार नमकीन (देवचंद फ़ूड प्रोडक्ट्स )की ओर से सिंधी होली कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 की तैयारी के लिए बैठक रखी गई । सिंधी यूथ के शैलेश कटारिया ने बताया कि सिंधी होली कप सीजन 3 यह टूर्नामेंट 19 मार्च से 22 मार्च तक नाइट क्रिकेट कराया जायेगा , जो की उदयपुर (राजस्थान) के शिकारबाड़ी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा और उसमे 12 टीमें हिस्सा लेगी। बैठक में नितिन नेभनानी , निखिल कोटाई , भारत छाबड़ा, अमन आसनानी , आशीष सिधवानी , ए स्टार कंपनी के एम.डी व चेयरमैन श्री देवचंद जी सोलंकी और राजेश जी सोलंकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की ।