logo

महान समाज सुधारक माननीय कांशीराम की जयन्ती मनाई गई।

महान समाज सुधारक माननीय कांशीराम की जयन्ती मनाई गई।
====================

लखीमपुर खीरी, 15 मार्च 2025 को कांग्रेस भवन पर महान समाज सुधारक मान्यवर काशीराम जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन डा०रईस अहमद उस्मान की अध्यक्षता में किया गया। उनके चित्र पर डा०रईस अहमद उस्मानी कार्यवाहक वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l
उक्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने कहा कि दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष , सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा l उक्त कार्यक्रम को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में डाक्टर रईस अहमद उस्मानी निवर्तमान उपाध्यक्ष, नवाज खान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अब्दुल रहीम महासचिव, हरगोविंद वर्मा महासचिव व तैय्यब खान आदि कांग्रेस जनों ने किया।

120
4129 views