उन्नाव में होली के मौके पर हुआ विवाद रेहान अली राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक.
(उन्नाव लखनऊ!!!!सर्व समाज एकता समिति के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक रेहान अली ने कहा कि जिस तरह से देश में शुक्रवार के दिन भाईचारा अमन शांतिपूर्ण के साथ होली और जुमा का दिन गुजरा तो कई जगहों पर विवाद हुआ जिसके चलते उन्नाव जिला के कासिम नगर मोहल्ले में शरीफ नाम 55 वर्षीय के व्यक्ति के साथ रंग डालने का विवाद सामने आया और उनकी मौत हो गई.