logo

मारपीट

महोदया,
प्रार्थी रामवीर सिंह नाई पुत्र श्रीराम ग्राम ककराला थाना पटियाली का निवासी है आज दिनाक 16.03.2025 को प्रार्थी दरियोगंज स्टेशन स्थित अपनी गिफ्ट की दुकान पर था दोपहर 1 बजे लगभग दीपू यादब पुत्र सोवरन निवासी मझोला भूरा यादव (खतरनाक) पुत्र टप्पू निवासी मझोला मंजेश यादव निवासी बाउरी अपने 5-6 दोस्तो केसाथ दुकान पर आ गया एवं दुकान से बाहर निकल कर अचानक जानलेवा हमले की नीयत से हमला कर दिया जिससे प्रार्थी को चेहरे एवं हाथ पेर में चोट आई है एवं जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए। ये सभी विपिन पालीवाल & आदेश पालीवाल निवासी ककराला के साथ हर समय रहते है इन्ही के कहने पर दबंगई की जाती है। जिसकी तहरीर पुलिस चौकी दरियोगंज पर प्रार्थी गयी है। महोदया से अनुरोध कि उक्त सभी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें। 🙏🏻🙏🏻

87
8258 views