logo

पीलीभीत के ढेरम मंडरिया सहराई में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है समस्या पिछले दो माह से चल रही है, लेकिन प्रशासन का अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ,

#news26up पीलीभीत के ढेरम मंडरिया सहराई में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये हाथी न केवल किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं, बल्कि आबादी के अंदर घुसकर आतंक मचा रहे हैं। यह समस्या पिछले दो माह से चल रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है,

इससे पहले भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में जंगली हाथियों ने कई इलाकों में गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया था, यह समस्या किसानों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, और इसके लिए तत्काल समाधान की आवश्यकता है।

#पीलीभीत

#अपडेटन्यूज़

#UPCMYogiAdityanath

#dmpilibhit

#upcmoffice

#PMOIndia

#PMNarendraModi

63
6642 views