logo

22 साल की नसरीन अंसारी के बॉय फ्रेंड चेतन ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी

Location:अहमदाबाद

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ में काम करनेवाली 22 साल की नसरीन अंसारी के बॉय फ्रेंड चेतन ने होटल तंदूर पैलेस में ले जाकर रूम के अंदर नसरीन का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

हैरानी की बात है कि हत्या करनेवाले मुस्लिम लड़कों का नाम चंद मिनटों में ढूंड निकालनेवाला गोदी मीडिया “चेतन” का नाम लिखने से हिचक रहा है।

फिलहाल सभी को बतोलेबाज़ी करनेवाले गुजरात के गृहमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है। गुजरात में लॉ एन ऑर्डर लगातार चरमराता जा रहा है।

Note:अपनी बच्चियों पर बाज़ नज़र रखिए, आजकल नौकरी, ट्यूशन क्लास, दरगाह और दोस्त व रिश्तेदारों के घर पर जाने की आड़ में माँ-बाप की आँखों में ख़ूब धूल झोंकी जा रही है!

5
753 views