महाराजगंज / फरेंदा सिलेंडर विस्फोट होने से भीषण आग लग गई
सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में तीन झुलसे,मौके पर एसडीएम फरेंदा एवं कई थानों की फोर्स मौजूद। महराजगंज ट्विटर X के जरिए बताया गया की आग पर काबू पा लिया गया है। जिसमें परिवार के 3 लोग झुलस गए हैं तीनो लोगों को इलाज हेतु BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।आस पास के घर पूरी तरह सुरक्षित हैं। मौके पर थाना स्थानीय पुलिस मौजूद है शांति व्यवस्था कायम है।
*महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपरा मौनी गांव का मामला*