logo

जल जीवन मिशन में शामिल कर जल कनेक्शन दिलाने बाबत।

सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,
राजस्थान सरकार
विषय:-जल जीवन मिशन में शामिल कर जल कनेक्शन दिलाने बाबत।
महोदय जी
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि मंगलसिंह की ढाणी गांव अमरसर ग्राम पंचायत भैसङा पंचायत समिति भणियाणा जिला जैसलमेर में जल जीवन मिशन योजना में शामिल होने के बावजूद जल कनेक्शन से वंचित है दो बार सर्वे में शामिल होने पर भी जल कनेक्शन नहीं दिया गया है पूरी ढाणी को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से वंचित किया गया है ग्राम स्तर अधिकारियों की भेदभाव पूर्ण नियति से ढाणी वासी दुखी है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मंगलसिहं की ढाणी वासियों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाकर इस काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करावे।
भवदीय
पेम्पसिहं भाटी
गांव अमरसर ग्राम पंचायत भैसङा
पंचायत समिति भणियाणा जिला जैसलमेर
M.9828106866

0
17 views