logo

रतन सेन महाविद्यालय में पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

 

रतन सेन महाविद्यालय, बाँसी, सिद्धार्थनगर में दिनांक 18 मार्च 2025, दिन- मंगलवार को पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के साथ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत एवं स्काउट गाइड के नियमों की जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण सहायक लीडर ट्रेनर अमित कुमार शुक्ल एवं सहायक प्रशिक्षक विजय गौड़ के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के महत्त्व को बताते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किये। रोवर्स प्रभारी द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ किरन देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के सीनियर असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं रोवर्स लीडर डॉ. हंसराज कुशवाहा ने प्रशिक्षुओं को शिविर के दौरान प्रदान किये जाने वाले विविध जीवन कौशलों के विषय में बताया। संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. किरन देवी ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में स्काउट एवं गाइड के द्वारा सेवा कार्य कैसे किया जाता है इसकी ट्रेनिंग इसमें दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. देवेंद्र प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार सोनकर, डाॅ. मनीष कुमार भारती, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. विकास सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा, डॉ. रविरेश सिंह, मनोज मौर्य, सुरेश, सुजीत, ज्ञानमती एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में प्रतिभागी के रूप में धीरज, विचित्र सेन, कन्हैया, संदीप, सना,शिवानी, आकाश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

19
13444 views