चौराई क्षेत्र के खुटाणी में भैरूजी महाराज का विशालतम मेला कल
मेले की पूर्व संध्या पर आज आयोजित होगी विशाल भजन संध्या, विशालतम भजन संध्या में ख्याति प्राप्त भजन कलाकारों द्वारा दी जाएगी भजनों की प्रस्तुतियां, विशाल मेले में रोहट क्षेत्र सहित आसपास के जिलों के गेर दलों द्वारा दी जाएगी परम्परागत गेर नृत्य की प्रस्तुतियां, मेले के दौरान पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, बालोतरा व जोधपुर जिले से दो दर्जन से ज्यादा गेरों द्वारा दी जाएगी गेर नृत्य व महिलाओं के द्वारा दी जाएगी लूर नृत्य की प्रस्तुतियां, मेले के दौरान गेर नृत्य, जत्था गेर व महिलाओं के लूर नृत्य पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली गेरों को दिया जाएगा ईनाम, दीवांदी सरपंच शांति वैष्णव ने दी जानकारी