logo

मन्दसौर -संदीप राजगुरु ने भू माफियाओं के खिलाफ भरी हुंकार


मन्दसौर आज शिवसेना द्वारा नगर में गरोठ रोड पर स्थित बम बम आश्रम की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिवसेना ने बमबम आश्रम एवं नगर परिषद में पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नगर परिषद नहीं होने पर शिवसेना नेता संदीप राजगुरु की दूरभाष पर चर्चा हुई जिसमें शिवसेना द्वारा 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया


 2 दिन में अतिक्रमण नहीं हटने पर शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन कर शिवसेना कार सेवा के माध्यम से उक्त अतिक्रमण को हटाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी उक्त मामले में शिवसेना नेता सन्दीप राजगुरु व जिला प्रमुख लालसिंह सिसोदिया ने कहा हिंदुओं के धार्मिक आस्था के केंद्र बम बम आश्रम पर कुछ राजनीतिक दल के नेता एवं भू माफिया अपनी नजरें जमाए बैठे हैं लेकिन बमबम आश्रम की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 विरोध प्रदर्शन करते वक़्त मौजूद संदीप राजगुरु, लाल सिंह सिसोदिया, केशु राम बैरागी, श्याम चौधरी, मनोज मराठा, जैकी चौहान, अमर सिंह राजपूत, हरि सिंह राजपूत, सागर पुरोहित, घनश्याम पुरोहित, रवि सोनी आदि शिवसैनिक एवं पदाधिकारी  मौजूद थे

154
14890 views
1 comment  
300 shares
  • Jitendra Singh

    अभी अभी रात को शिवसेना की चेतावनी के बाद शामगढ़ बम बम आश्रम का अतिक्रमण तुरंत हटाया गया मैं खुद खड़ा रहा शामगढ़ नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद