logo

पुलिस थाना जायल, जिला नागौर > थाना जायल की 112 गाड़ी को टक्कर मारकर हैड कांस्टेबल की हत्या के प्रकरण का नागौर पुलिस ने किया खुलासा।

पुलिस थाना जायल, जिला नागौर
> थाना जायल की 112 गाड़ी को टक्कर मारकर हैड कांस्टेबल की हत्या के प्रकरण
का नागौर पुलिस ने किया खुलासा।
> पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेंस एवं आसूचना संकलन से मिली
सफलता ।
> दो आरोपी गणेश व सुनील गिरफ्तार ।
> आरोपियों ने दिनांक 08.03:2025 की रात्रि में पुलिस टीम को मारने की नियत से
थाना जायल पर
कार्यरत 112 बोलेरो गाड़ी के टक्कर मारी जिसमें एक हैड
कांस्टेबल की मृत्यु हो गईं तथा तीन अन्य घायल हो गए।
> थाना जायल एवं डीएसटी टीम की रही शानदार कार्यवाहीं

0
213 views