logo

गांव चौकी नंबर 2 (जाटूसाना) रेवाड़ी के तालाबों की हालात बदहाल।

रेवाड़ी जिले के जाटूसाना खंड के गांव चौकी नंबर 2 के तालाब के दूषित पानी के कारण तालाब की हालत बहुत दयनीय है तालाब में पॉलिथीन व गंदगी पड़ी हुई है यहां तक की तालाब की ना तो चार दिवारी हो रखी है ना ही तालाब में पशुओं के उतरने के लिए श्लोप बना हुआ है पिछले काफी सालों से तालाब की खुदाई तक नहीं हुई है तालाब के चारों तरफ गंदगी के ढेर पड़े हैं। ना ही तालाब को चारों तरफ से पक्का किया गया है जहां सरकार पिछले 5 साल से अमृतकाल मे अमृत सरोवर योजना का गुणगान कर रही है वहीं चौकी नंबर 2 के तालाब को देखते हुए ऐसा लग रहा है योजनाएं केवल प्रचार प्रसार मात्र ही रह गई है। काफी शिकायतों के उपरांत भी कोई समाधान नहीं। समाजसेवी व शिकायतकर्ता संदीप यादव द्वारा बताया गया है कि जहां सरकार विकास का दावा कर रही है नए तालाबों का निर्माण तथा पुराने तालाबों के सौंदर्यकरण की बात कह रही है वही चौकी नंबर 2 के ग्रामीण अपने आप को विकास के नाम पर ठगा महसूस कर रहे हैं चुनाव के दौरान जहां बड़े-बड़े वादे व विकास के सपने दिखाए जाते हैं वहां तालाब के हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि सरकार केवल झूठा प्रचार प्रसार कर रही है धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। काम केवल फाइलो में ही सिमट कर रह गया है जन समाधान शिविर से लेकर विभाग में लिखित, मेल के माध्यम से, X ट्विटर के माध्यम से तथा सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल GRM. पर भी इस समस्या की शिकायत की गई है हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड व अपशिष्ठ व पॉन्ड अथॉरिटी पंचकूला को भी इसकी शिकायत काफी बार की गई है पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर एप पर भी इसकी शिकायत की गई है इतनी शिकायतों के बावजूद भी अभी तक तालाब की शुद्ध लेने कोई अधिकारी निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचा, काम तो दूर की बात है। जहां सरकार विकास का बड़ा-बड़ा दावा कर रही है तथा पंचायत मंत्री द्वारा हरियाणा में 2200 तालाबों का सौंदर्यकरण कराए जाने व 1900 तालाबों का सौंदर्यकरण पहले किए जाने की बात कही जा रही है वही बजट सत्र में सीएम द्वारा भी 2200 तालाबों का सौंदर्यकरण के लिए बजट का प्रावधान किया गया है और पिछले प्रत्येक बजट सत्र में इसी प्रकार की घोषणाएं की जाती है लेकिन चौकी नंबर 2 के तालाब की शिकायत पिछले 4 साल से पेंडिंग है अधिकारियों द्वारा जवाब में केवल यह लिखकर भेज दिया जाता है कि अभी सरकार के पास इस कार्य के लिए बजट नहीं है व ग्रांट नहीं है। गांव चौकी नंबर 2 के तालाब के दूषित पानी के कारण जहां वातावरण में बदबू फैल रही है वहीं दूषित पानी के कारण अनेक बीमारियां भी फैल रही है तथा बरसाती टाइम में यह पानी तालाब से निकलकर लोगों के घरों तक पहुंच जाता है जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी अधिकारियों को इस समस्या से काफी बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन इतना लंबा समय भीत जाने के पश्चात भी मौन बना बैठा है। इस पत्राचार के माध्यम से सरकार व जिला प्रशासन रेवाड़ी से पुनः निवेदन करते हैं कि इस समस्या को घहनता से ले और ग्रामीणों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर संज्ञान ले।

4
2636 views