logo

उ०प्र०राज्य शतरंज चैंपियनशिप अंडर-17 ओपन 2025-26 का उद्घाटन

उ०प्र०चेस स्पोर्ट्स द्वारा इरम पब्लिक कॉलेज, लखनऊ के सहयोग से आयोजित यूपी स्टेट शतरंज चैंपियनशिप अंडर-17 2025-26 बेहद उत्साह के साथ शुरू हुई। यह अंतरराष्ट्रीय रेटिंग टूर्नामेंट रणनीति और बुद्धि की गहन लड़ाई के लिए सबसे प्रतिभाशाली युवा दिमागों को एक साथ लेकर आया है।
चैंपियनशिप का उद्घाटन 18 मार्च को श्री अंकित कुमार अग्रवाल, आईएएस, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ०प्र०के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में इरम एजूकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर ख्वाजा सैयद फैजी यूनुस, इरम पब्लिक कॉलेज, लखनऊ की प्रधानाचार्य श्रीमती सहर सुल्तान और श्री आनंद सिंह भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजको की ओर से इसे रोमांचक मैचों, रणनीतिक प्रतिभा और उच्च कोटि के प्रदर्शन बनाये रखने का वादा किया गया है। प्रतियोगियो एवं युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस अंडर-17 चैंपियनशिप में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करते दिखायी दिये।

1
1681 views