उप जिलाधिकारी की सूचना
*निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण पर बैठक 20 मार्च को**देवरिय 18 मार्च*उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में 20 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को आमंत्रित किया गया है। सभी संबंधित प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर निर्वाचन प्रक्रिया के इस महत्वपूर्ण चरण में सहयोग करें।