भाजपा सरकार में पशुमित्रो का बुरा हाल
पशु पालन विभाग में कार्यरत पशुमित्र, मैत्री, पैरावेट, वर्षों से प्राथमिक चिकित्सा, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, विमाकरण, टैगिंग, तथा गौशालाओं में नियमित सेवा देते है परंतु विभाग द्वारा इनको नियमित मानदेय के नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया है परंतु इन्हीं के समकक्ष आंगनबाड़ी, शिक्षामित्र, रोजगार मित्र, आयुष्मान मित्र, आशा बहु इनको नियमित मानदेय सरकार द्वारा दिया जाता है सरकार पशुमित्रो के साथ सौतेला व्यवहार करने में कोई भी कसर नही छोड़ रही है एक ओर सरकार जहां रोजगार देने का दम भर रही है वहीं दूसरे तरफ पशुमित्रो के ऊपर अपना चाभुक चलाने में पीछे नहीं हट रही है 17/3/2025 को अपनी रोजी रोटी की समस्या लेकर पूरे प्रदेश के पशुमित्र पशु पालन निदेशालय घेराव करने निकले परन्तु वहां भी उनको निराशा ही हाथ लगी