
*देव संजीवन समिति के होली मिलन समारोह में लोककवि राजेश रावल सम्मानित*
*समिति द्वारा मालवी भाषा का प्रचार प्रसार एक महत्त्वपूर्ण कदम हे-लाखन सिंह राठौड़*
उज्जैन/ 19 मार्च को देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति, उज्जैन द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकास खंड उज्जैन के मार्गदर्शन में रंग पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बकानिया, उज्जैन पर होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बकानिया के सरपंच प्रतिनिधि श्री लाखन सिंह राठौड़ द्वारा की गई। मुख्य अतिथि उज्जैन विकास खंड समन्वयक अरुण व्यास थे । विशेष अतिथि पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह सोलंकी एवं सहायक सचिव जितेन्द्र डामेचा थे। रंग पंचमी की गैर के पश्चात आयोजन का शुभारंभ किया गया। समिति अध्यक्ष कुलदीप राजपुरोहित, उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास , सचिव जैनुल आबदिन हुसैन एवं संयोजक जितेन्द्र डामेचा द्वारा आमंत्रित अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संवाद शोध संस्थान के निदेशक, हिन्दी एवं मालवी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ. राजेश रावल "सुशील" को शाल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन अरविंद श्रीवास ने किया। सम्मान के पश्चात सभी ने काव्य पाठ एवं भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र कमलेश कुवाल, सुनील मालवीय, डॉ.वीरेंद्र परमार, श्रीमती पुजा राठोर एवं परामर्शदाता सुनील बारोड़, गोपाल सोनी तथा ग्रामीण जन सर्वश्री मनोहर सिंह राठौड़, उदय वर्मा, नारायण माल, राधेश्याम डामेचा, विनोद चौहान, करण सिंह वाघेला, बाबूलाल भट्ट, बालमुकुंद प्रजापति, अनिल ठाकरे, सिया डामेचा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप राजपुरोहित ने किया एवं आभार सरपंच प्रतिनिधि लाखन सिंह राठौड़ ने माना।