logo

ट्रेक्टर पर फव्वारो ढ़ोल ताशे डीजे के साथ 19 साल बाद निकली रंग पंचमी पर गैर👍

* संवाददाता। रावटी*

*रतलाम।* जिले के रावटी में रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित गैर का कार्यक्रम नगरवासियों द्वारा एकता और उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया गया। इस आयोजन में समस्त हिंदू समाज ने सहभागिता की, प्रतिष्ठान बंद रखे गए, और गैर में शामिल होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। ट्रैक्टरों पर फव्वारों की व्यवस्था और ढोल-नगाड़ों के साथ गैर निकाली गई, जिससे पूरे नगर में हर्षोल्लास का माहौल बना। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।

गेर का शुभारंभ ग्राम पंचायत चौराहे से हुआ और नगर भ्रमण करते हुए इसे संपन्न किया गया। रंग-बिरंगे फव्वारों और ढोल-नगाड़ों के साथ नगरवासियों ने उल्लासपूर्वक इस पारंपरिक आयोजन में भाग लिया।

हालांकि, फिर भी संपूर्ण आयोजन में सामाजिक समरसता और एकता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इस प्रकार, रावटी में रंग पंचमी का यह उत्सव भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

33
1380 views