मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. संजय कुमार जैन के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
उज्जैन, 19 मार्च। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को स्व. संजय कुमार जैन के निवास, वी. डी. मार्केट, उज्जैन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गौरतलब है कि श्री संजय कुमार जैन का निधन 25 फरवरी को हो गया था। उनके निधन पर शोक प्रकट करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके परिवारजनों से भेंट की और उनके पुत्र श्री सपन जैन को सांत्वना दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील पहल से समाज में यह संदेश गया कि वे न केवल प्रदेश के विकास में संलग्न हैं, बल्कि दुख की घड़ी में भी लोगों के साथ खड़े हैं।