logo

जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी के संरक्षण में पल रहे गुंडे। विधायक प्रतिनिधि पिंटू कुमार का खूनी खेल

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कु स्थान विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमन भूषण हजारी का अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि पिंटू कुमार और लोजपा नेता सरपंच पति केदार राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को फरसा लहराते हुए देखा जा रहा है जानकारी मिल रहा है  पिंटू कुमार और केदार राय उन्होंने अपने ही भतीजे की जान लेवा हत्या के नियत से फरसा से वार कर दिया जिससे राजेश कुमार को घायल होने का सुचना मिला है जो काफी निंदनीय है।घटना से गांव क्षेत्र में काफी आक्रोश है।परिजनों ने की न्याय की का मांगा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा जो नेता समाज में सामाजिक चोला पहनकर राजनीतिक संरक्षण के यार में हत्या के नीयत से कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में विधि व्यवस्था को आनियंत्रित करने का काम करता हो वैसे लोगों के ऊपर अभिलंब प्रशासनिक कार्रवाई होना चाहिए। वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा क्या बिहार में फिर लौट रहा है जंगलराज? जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी के प्रतिनिधि द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी और दो निर्दोष लोगों पर फरसे से हमला किए जाने की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, विधायक प्रतिनिधि और उनके सहयोगियों ने बिना किसी वजह के दो लोगों को बेरहमी से काट डाला। हमलावरों का आपराधिक इतिहास पहले से ही जगजाहिर है, बावजूद इसके इन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा है।
स्थानीय लोगों ओर NSUI छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। अपराधियों को अगर जल्द से जल्द सजा नहीं मिली। तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर विधायक अमन भूषण हजारी कब तक ऐसे अपराधियों का बचाव करते रहेंगे। समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा दरभंगा पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आलोक में अपराधी पर करवाई करे एवं पीड़ित परिवार को जीवन को सुरक्षित हेतु सुरक्षित मुहैया कराया जाए।वही पीड़ितों के परिजनों राजेश राय ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और न्याय दिया जाय

2
1327 views