logo

पुलिस दरोगा ने विद्यालय में दिखाई दबंगई

हम खबर सुना रहे हैं हिमालय हायर सेकेंडरी स्कूल तिसंग जिला मुजफ्फरनगर की / जहां आज एक दरोगा ने प्रशासनिक धमक विद्यालय प्रधानाचार्य को दिखाइ / प्रधानाचार्य से अभद्रता की तथा उन्हें आपत्तिजनक शब्दों द्वारा संबोधित किया/ विद्यालय प्रबंधक तथा दरोगा जी में खूब तू तू -मैं मैं हुई / यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि दरोगा जी 112 नंबर की गाड़ी के सिपाहियों के साथ विद्यालय में अनावश्यक रूप से गलत व्यवहार कर रहे थे/ दरोगा जी का कहना था कि किसी अध्यापक की सैलरी के विषय में उनके पास कोई प्रार्थना पत्र है/ जो उन्होंने मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया/ समाज को शिक्षा का पाठ सिखाने वाले अध्यापकों के साथ इस अभद्र व्यवहार के लिए दोषियों पर कार्रवाई कैसे की जाएगी/ जबकि दोषी स्वम प्रशासन का हिस्सा है/ मामले की शिकायत थाना अध्यक्ष जानसठ से की गई तो उन्होंने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया/ प्रकरण में दरोगा जी कई बार यह कहते सुने गए की जेल भेज दूंगा,जेल भेज दूंगा, जिसे सुनकर ऐसा लगता था मानो वह जेल भरो आंदोलन से जुड़े हो / विद्यालय अवधि में छात्रों की उपस्थिति के सम्मुख प्रधानाचार्य महोदय को बुरे बर्ताव तथा जेल भेजने की धमकी दी / कितने ही अध्यापकों के इलाज करने का दावा भी दरोगा जी ने किया // दरोगा जी के व्यवहार के साथ तीन सिपाही भी बराबर सहयोग प्रदान करते दिखाई दिए/ योगी सरकार द्वारा पुलिस के अनुशासन का जो पाठ पढ़ाया जा रहा है वो शायद दरोगा जी ने नहीं पढ़ा / खैर देखते हैं इस मामले में क्या कार्रवाई होती है / इस दौरान प्रबंधक महोदय वह दरोगा जी में हुई बहस बहुत तथ्य परक रही / यह मामला जानसठ थाने के मीरपुर दलपत चौकी प्रभारी दारोगा विनोद कुमार से जुडा हुआ है / अब यह प्रकरण वर्दी का रोग था या फिर जब खर्ची / यह पाठकों पर छोड़ दिया जाता है /

33
3099 views