logo

उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी पलिया विधायक जी ने दिया मृतक सचिन 12 वर्ष को 2.5 लाख का नगद राशि प्रदान की....

ग्राम पंचायत सुआबोझ ग्राम राजामंडी में ननिहाल में पढ़ाई कर रहा था सचिन पुत्र सूरज उम्र 12 वर्ष मंगलवार को पीलीभीत बस्ती मार्ग का चल रहे चौड़ीकरण कार्य के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई थी जिसकी सूचना विधायक जी को मिली परंतु विधायक जी आवश्यक कार्य से लखनऊ गए थे जो आज दिनांक 20 मार्च दिन गुरुवार को सचिन के परिजनों के बीच पहुंचे सचिन के जाने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं विधायक जी ठेकेदार से बात करके परिजनों को 2.5 लाख का नगद राशि प्रदान किया साथ में आए समाज सेवी भवानी शंकर माहेश्वरी,गुरमीत कौर,काफी लोग मौजूद रहे और भावुक होकर परिजनों को इस दुःख के समय में हौसला रखने का हौसला दिया!

216
9959 views