
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पावटा। प्रागपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टसकोला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरूवार की सुबह 38 वर्षीय रामजीलाल पुत्र जगदीश सैनी का शव उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। रामजीलाल पिछले करीब 05 सालों से अपने बिजनेस पार्टनर अशोक पुत्र पूरण सैनी के घर रह रहा था। दोनों गाड़ी और बाड़ी के कारोबार में साझेदार थे। सुबह करीब 06 बजे, जब रामजीलाल कमरे से बाहर नहीं आया, तो अशोक ने मृतक के भाई महावीर को सूचित किया। परिजनों और पुलिस के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां रामजीलाल का शव तौलिए के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला। उनके पैर तख्त पर टिके हुए थे, जिससे मौत को लेकर संदेह जताया जा रहा है। मृतक के भाई रामकिशोर सैनी ने प्रागपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात में रामजीलाल से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उन्होंने घर आकर खाना खाने की बात कही थी। रामकिशोर ने अशोक सैनी और उसके परिवार पर विवाद होने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी किरण सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।