जगदीशपुर ब्लॉक में सबसे नं.1 पर संचालित स्कूल "लक्ष्य पब्लिक स्कूल" थौरी अमेठी।
~ CBSE BORD NEW DELHI से मान्यता प्राप्त लक्ष्य पब्लिक स्कूल जगदीशपुर ब्लॉक का पहला ऐसा स्कूल है जहां पर सभी बच्चों को डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाया जाता है।~ नर्सरी से इंटर (10+2) तक CBSE बोर्ड मान्यता प्राप्त।~ विकलांग बच्चों के लिए विशेष व्हील चेयर और रैंप की सुविधा उपलब्ध है।~ सन् 2022 से संचालित इस स्कूल ने महज 3 वर्षों में लगभग 590 छात्रों की संख्या हासिल की है।~ बच्चों को 3D VIEW के माध्यम से पढ़ाया जाता है, जिससे कठिन से कठिन परिभाषा भी सरलता से बच्चों को समझ में आ जाती है।~ बच्चों को विज्ञान के पाठों का अध्ययन करने के पश्चात प्रयोगशाला में प्रयोग भी कराया जाता है।विशेष - अपने बच्चे का एडमिशन लक्ष्य पब्लिक स्कूल में अवश्य कराएं, जिससे बच्चे सभी चीजों को और अधिक सरलता से समझ सकें।उपरोक्त सभी चीजों को यदि आप देखना चाहते हैं तो विजिट कीजिए स्कूल के पते पर जो कि निम्नलिखित है -लक्ष्य पब्लिक स्कूल कादूनाला रोड थौरी, जगदीशपुर, अमेठी।मोबाइल - 6307966535* स्कूल का परिसर देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें..👇👇https://youtu.be/kSnvLYWz9w8?si=UzcvbPOzrnJDdsCH