logo

रोवर्स-रेंजर्स ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश



रतन सेन डिग्री कॉलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर में चल रहे पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर के तीसरे दिन रोवर्स लीडर डॉ. हंसराज कुशवाहा के नेतृत्व में रोवर्स-रेंजर्स टीम द्वारा अर्थ वॉरियर्स टीम के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया एवं ट्री गार्ड भी लगाए गए, ताकि पौधों को सुरक्षित रखा जा सके। रोवर्स-रेंजर्स टीम ने परिसर में स्वच्छता के साथ-साथ हरित परिसर बनाने में अपना मह्त्वपूर्ण योगदान दिया। रोवर्स लीडर ने अर्थ वॉरियर्स टीम के सक्रिय सदस्यों संदीप, शिवकुमार, श्रेया, आदित्य सहित समस्त टीम के पर्यावरण रक्षा हेतु लिए गए संकल्प की सराहना की और कहा कि रोवर्स-रेंजर्स टीम सदैव इस मिशन में सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। रश्मि, प्रियांशी, नाजमीन, साक्षी, विवेक, विचित्र सेन, आदित्य, सचिन, कन्हैया आदि ने पौधारोपण के इस मिशन में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। डाॅ. किरन देवी ने प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन सम्बन्धी नियमों से अवगत कराया एवं विविध प्रकार की सीटियों की जानकारी दी। प्रशिक्षक विजय कुमार गौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को विविध प्रकार की गांठों की जानकारी प्रदान की, जिसमें जुलाहा गांठ, खूंटागांठ, मछुआ गांठ, लघुकर गांठ एवं ध्रुव गांठ प्रमुख थीं। इसमें आंशी, ज्योति, शिवांगी, शारदा, अन्नू, धीरज, अमरेश, रामकरन, अमन आदि ने अपने बेहतर कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य प्रशिक्षक अमित कुमार शुक्ला ने प्राथमिक चिकित्सा सहायता की जानकारी प्रदान की एवं आवश्यकता पड़ने पर एक कामचलाऊ स्ट्रेचर निर्माण करना सिखाया। हाइकिंग से सम्बन्धित प्रतीक चिन्हों की जानकारी भी प्रदान की गई, जिससे हम किसी भी नए रास्ते पर पत्थर एवं घास के चिन्हों की सहायता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। रोवर्स सचिन राव गौतम ने एक कहानी के माध्यम से सहयोग की महत्ता पर अपना भाषण दिया और कहा कि हम सब सदैव पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर डाॅ. ब्रह्म सिंह, डॉ. शरीफुद्दीन, डॉ. अरविंद कुमार मौर्य, डाॅ. देवेन्द्र प्रसाद, डॉ. दयाशंकर पटेल, विकास कुमार सिंह, डाॅ. मनीष कुमार भारती, डाॅ. विकास सिंह, डाॅ. मनोज कुमार सोनकर, डाॅ. रविरेश सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष  राजेश शर्मा, मनोज कुमार, सुरेश, हरप्रीत, ज्ञानमती आदि उपस्थित रहे। 

42
6827 views