logo

श्री दुष्यन्त भट्ट जी बने भाजपा के दूसरी बार पानीपत जिला अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के शिर्ष नेतृत्व द्वारा श्री दुष्यन्त भट्ट जी को पानीपत का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ये जिम्मेदार उनको दूसरी बार दी गई है ।पहले कार्यकाल में उन्होंने पार्टी को बहुत मजबूत बनाने का काम किया है।जिसमें उन्होंने पार्टी को 3 इलेक्सन जितवाने का काम किया है। जिसमें पहले लोकसभा फिर विधानसभा ओर हाल ही में हुए निकाय चुनावों को भारी बहुमत से जिताने का काम श्री दुष्यन्त भट्ट के मजबूत संगठन द्वारा किया गया। शिर्ष नेतृत्व द्वारा दुबारा अध्यक्ष बनाने पर जनता व पार्टी के सदस्यों द्वारा दुष्यन्त जी बधाइयाँ दी जा रही हैं । हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

111
3690 views