logo

प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या

राजस्थान में जयपुर की पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मुहाना थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क के पास 16 मार्च को एक अधजली लाश मिली थी। उसकी पहचान धन्नालाल सैनी के रूप में हुई। पुलिस ने सैनी की पत्नी गोपाली देवी और सह-आरोपी दीनदयाल को गिरफ्तार किया है। गोपाली देवी का दीनदयाल से अवैध संबंध था। शक होने पर धन्नालाल सैनी 15 मार्च को दीनदयाल के दुकान पर पहुंचा।
यहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और इसका विरोध किया। इसको लेकर झगड़ा होने पर गोपाली देवी और दीनदयाल ने सैनी के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। इससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में भरकर बाइक से सुनसान इलाके में ले गए और गोपाली देवी अपने पति के शव को बोरे में भरकर बाइक पर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हुई।
और वहां आग लगाकर जलाने का प्रयास किया था। पूछताछ में आरोपी गोपाली देवी ने बताया, मैं 15 साल से दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में हूं। पति धन्नालाल को बता रखा था कि मैं एक दुकान में काम करती हूं। धन्नालाल हटवाड़े में सब्जी बेचने का काम करता था।

1
3205 views