nios राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान में प्रैक्टिकल परीक्षाओं पास कराने हेतु खुलेआम घुस ली जा रही है
अभी nios राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा उत्तर प्रदेश झांसी में कक्षा 12 वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही हैं जिसने examinar के द्वारा पास कराने के लिए छात्रों से 2000 रुपया सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है जो छात्र 2000 रुपया दे दिए उन्हें पास कर दिया जाएगा और जो छात्र सुविधा शुल्क नहीं देगा उसे प्रैक्टिकल में फैल कर दिया जाएगा इस तरह का माहोल बना दिया है अगर शासन प्रशासन के द्वारा समस्त केंद्रों की जांच गोपनीय तरीके से की जाए तो बहुत बड़ा रैकेट पकड़ा जाएगा।