logo

Quiz banner नवरात्रा विशेष : बाली किले के 20 फीट ऊपर बना है 850 साल पुराना बोल माजीसा का मंदिर 6 वर्ष पहले पाली | ब

Quiz banner
नवरात्रा विशेष : बाली किले के 20 फीट ऊपर बना है 850 साल पुराना बोल माजीसा का मंदिर
6 वर्ष पहले

पाली | बाली के ऐेतिहासिक किले के 20 फीट ऊपर 850 साल पुरा बाेल माजीसा मंदिर काफी दर्शनीय है। माताजी के वंशजों मेंं से एक चुन्नीलाल राजपुरोहित ने बताया कि राजा महाराजाओं के समय इनके पति देवपाल रायगुर रणभूमि में शहीद हो गए। उनकी चिता के साथ माता वचनादेह बोलते हुए सती हुए। इस कारण उन्हें बाेल माजीसा के नाम से पुकारा गया। इसके बाद तत्कालीन राजा के साथ परिवारजनों ने मंदिर का निर्माण करवाया, जिसमें माताजी गुफानुमा चट्टान में विराजमान है। उसके ऊपर मंदिर का निर्माण करवाया गया। मंदिर के पास पत्‍थर की प्राचीन मूर्ति है जिसमें एक ओर तोता और दूसरी ओर नागदेव बने हुए हैं। वर्तमान समय में राजपुरोहितान परिवार सहित मंदिर के पुजारी पंडित अवधेश महाराज द्वारा सुबह-शाम पूजा अर्चना की जाती है। चेत्रशुक्ला बीज को इनके परिवारजन मंदिर पर पोषाक व ध्वजा चढ़ाने सहित विशेष पूजा अर्चना करते हैं।

बाली. किले में स्थित प्राचीन मंदिर सती माताजी बोल माजीसा।

0
58 views