logo

क़ानून के हांथ इससे भी लम्बे है कोतवाल साहब- ओ0पी0 यादव

यू०पी० में रूल आफ़ लॉ नहीं बल्कि रूल बाई लॉ हो रहा है ।
जब मुंसिफ़ ही क़ातिल बन जाय तो फ़रियाद किससे करे ।
योगी के इनकाउन्टर, बुलडोज़र कल्चर से पुलिस बेलगाम ।

रायबरेली 21 मार्च 2025

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओ०पी० यादव ने वायरल हो रहे एक फ़ोटोग्राफ़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कोतवाल साहब कानून के हांथ इससे भी लम्बे है। वायरल हो रहे फ़ोटोग्राफ़ में शहर कोतवाल एक फ़ौजी जवान का गला अपने हांथ से दबा रहे हैं क़ानून की किस किताब में कोतवाल साहब को छूट दी गयी है कि वह क़ानून के ज़रिए काम न कर किसी का गला दबाकर उसे अमानवीय ढंग से चोट पहुंचाये। कोतवाल साहब ज़रा इतिहास के पन्ने पलटिए ऐसा व्यवहार करने वालों को क़ानून ने कड़ी से कड़ी सज़ा दी है क्योंकि क़ानून के हांथ तुम्हारे हांथ से काफ़ी लम्बे है। यू०पी० में रूल आफ़ लॉ नहीं बल्कि लॉ से रूल किया जा रहा है। निर्दोषों का उत्पीड़न एवं अपराधियों का संरक्षण सरकार की नियति बन गयी है। जब मुंसिफ़ ही क़ातिल बन जाय तो फ़रियाद किससे करे। कार्य पालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस द्वारा इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार किए जाने पर मजिस्ट्रेट की ख़ामोशी क्या संदेश देती है। योगी सरकार की इनकाउन्टर एवं बुलडोजर कल्चर के कारण यू०पी० की पुलिस बेलगाम हो चुकी है।
श्री यादव ने महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेकर शहर कोतवाल के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

1
222 views