जमीन दललों द्वारा गैर कानूनी रूप से अतिक्रमण
झारखंड, रांची 20 मार्च ओरमांझी थाना के खाता संख्या 181प्लोट संख्या 265 मौजा ओरमांझी में जमीन दललों एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर किसानो को धमकी देते हैं तथा उनकी खेतों में गैर-कानूनी ढंग से JCB चलाकर गरीब एवं कमजोर किसान की जमीन को लुटने का प्रयास करते हैं इस पर हमारी प्राशासन एवं थाना को ध्यान देना चाहिए जिससे कमजोर, लाचार एवं गरीब किसानो का जमीन बच सके ।