logo

सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं और उपचार ठप्प !

माननीय महोदय !
मैं नरेंद्र कुमार सुथार जो चूरू जिले के बीदासर तहसील में सांडवा गांव से हूं , मेरे गांव में जिले की बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग हैं लेकिन न के बराबर,, क्योंकि यहां पर न तो उचित उपचार होता हैं और न ही डॉक्टर अपनी सेवाएं समय पर देते हैं,, चार डॉक्टरों के होते हुए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं बैठेते हैं,, डॉक्टर अपनी सेटिंग से या न जाने कैसे ,, महीने महीने तक अनुपस्थित रहने के बाद भी रजिस्टर में उपस्थित दर्ज हो जाती हैं और उनके खाते में सैलरी भी पहुंच जाती है,,
ऐसे में गांव के लोग कहा उपचार करवाए,, उनको उपचार के लिए सुजानगढ़, सीकर, या बीकानेर जाना पड़ता हैं,,

स्वास्थ्य केंद्र में एक एम्बुलेंस हैं जो विगत कुछ वर्षों से बंद पड़ी हैं और न ही मशीनरी उपकरण,,, यहां
केवल नर्स और एक दो सहायक कर्मी सेवाएं दे रहे हैं ,,

दिन में क्या ,, रात्रिकालीन इमर्जेंसी सेवाएं की तो बात ही नहीं कर सकता,, क्योंकि जहां चिकित्सक ही नहीं हो तो ,, सेवा प्रदान की आशा ही नहीं,,,

चिकित्सकों की मनमानी और दादागिरी से आमजन परेशान है,,
और गांव से लेकर जिले तक प्रशासन तक शिकायत की नहीं,, उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी,,

0
12 views