logo

कानपुर यही है इबादत यही दीनो ईमां, कि काम आए दुनिया में इंसा के इंसान।

*कानपुर*

*यही है इबादत यही दीनो ईमां, कि काम आए दुनिया में इंसा के इंसान।*
*-----------------------------*

*क़ौमी, मिल्ली, अदबी व समाजी तंज़ीम फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.) उ.प्र. (बज़्मे नातो अदब), कानपुर* की जानिब से ग़रीबों, बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को ईद राशन किट वितरण का आठवां कार्यक्रम 2025 का दूसरा चरण इस नाज़ुक वक़्त में उन घरों में जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है। जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की ख़िदमत के लिये देहात (rural) के बाद शहर कानपुर के मुख्तलिफ इलाकों मछरिया, शुजातगंज, बकरमंडी, कर्नलगंज, चमनगंज इलाकों में राशन का सामान जिसमें आंटा, दाल, चावल, कड़वा तेल, नमक, शक्कर, सिवईं, चाय का पैकेट *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (बज़्मे नातो अदब, कानपुर)* की टीम के ज़रिये सैकड़ों लोगों को बाँटा गया। हमारे साथ जो लोग इस *नाज़ुक वक्त मे मख़लूक़े ख़ुदा की और इंसानियत की इन खिदमात* मे शिरकत करने के लिये *रमज़ान शरीफ के इस मुकद्दस महीने में साथ देते हैं, उन सबका एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव एडवोकेट अयाज़ अहमद चिश्ती ने धन्यवाद किया और दुआ की।*
साथ मे ये पैग़ाम दिया कि ऐसे हालात व माहौल में जहाँ लोग कारोबार से व बीमारियों से परेशान हैं इस नाज़ुक वक्त में ग़रीबों, बेवाओं, मिस्कीनों का भी ख़्याल रखा जाये, अपने पड़ोस, मोहल्ले व रिश्तेदारों का भी रमज़ानुल मुबारक के इस मुकद्दस महीने में ख़्याल रखा जाये और ऐसे वक्त में इंसानियत की ख़िदमत करके अपने रब को राज़ी किया जाये।
इस प्रोग्राम में जिन लोगों ने दामे, दरमे, सुखने (तन,मन, धन) से मेरा साथ दिया। अल्लाह उन सबकी ख़िदमात को अपनी बारगाह में क़ुबूल फरमाए, सरकारों का करम बना रहे। मेरे ख़्वाजा का फ़ैज़ान जारी रहे। *आमीन*

0
1435 views