जन आक्रोश
समस्तीपुर, सरायरंजन हीरा से दक्षिण दिशा में स्थित खेतों से तीन बार चोरों ने ओल चोरी की घटना को अंजाम दिया l उसके उपरांत चोरों ने शहबाजपुर कोठी स्थित खेतों से जो की कोठी मालिक सुबोध सिंह का खेत बताया जाता है वहां से चोरी की गई, उसके अगले हीं दिन आलोक कुंवर के खेतों से चोरों ने ओल चोरी की, चार बार एफआईआर दर्ज किया गया, दयाल चौक स्थित घटहो थाना में लेकिन कार्यवाई कुछ नहीं l मजबूरन ग्रामीण केlजागरूक होना पड़ा l ग्रामीणों ने चोर पकड़ लिया होता अगर स्थानीय पुलिस ने सहयोग किया होता,उनके सामने से गाड़ी निकल गई चोरों की l