गांव के ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
सोनबरसा-: सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा सोनबरसा कगांव में बिजली विभाग के लापरवाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि यहां पर लगभग चार दिनों से ग्रामीण परेशान है कभी यहां के लाइनमैन को तो कभी जेई साहब को बार बार फोन किया जा रहा है लेकिन ये लोग सुनने के नाम नहीं ले रहे है इन बिजली विभाग वालों को कई बार यह बात बताया गया है कि यहां के ट्रांसफॉर्मर में हवा चलने पर बिजली का तार स्पार्क करता रहता है लेकिन बिजली विभाग है कि सुनने का नाम ही नहीं ले रहा है और आज तो हद ही हो गया जब अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गया और आस पास के लोग घरों से बाहर निकल कर भागने लगे की कही बड़ा हादसा ना हो जाए ग्रामीणों का कहना है कि हम ग्राम सभा के लोग बिजली विभाग वालों को फोन करते रह गए लेकिन कोई भी फोन नहीं उठाया यहां तक कि जेई साहब को भी बहुत बार फोन किया गया लेकिन वो भी फोन नहीं उठाएं आखिर बिजली विभाग के कर्मचारी कहा सोए हुए है जब पूरे गांव में आग लग जाएगा तब बिजली विभाग वाले सुनेंगे। सोनबरसा ग्राम सभा के लोगों का यही कहना है कि इस ग्राम सभा में बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है क्योंकि ग्रामीणों के बहुत बार कहने पर भी यहां के लोगों की सुनवाई नहीं हो रही। इस विभाग के संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी न उठाना पड़े।