logo

बांदा में कानून व्यवस्था पर सवाल! FIR के बाद भी दबंग खुलेआम, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां!

बांदा, उत्तर प्रदेश:

न्याय की उम्मीद लगाए बैठे पीड़ित परिवार को बार-बार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन पुलिस दबंगों पर कोई कार्रवाई करने से बच रही है। एफआईआर दर्ज हुए कई दिन हो गए, समाधान दिवस में भी शिकायत की गई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिवार डरा हुआ है, घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है।

क्या है पूरा मामला?

15 मार्च 2025 को देव नगर, झील का पुरवा, बांदा निवासी महिला रेशमा पत्नी रफीक ने कोतवाली नगर, बांदा में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोपियों पप्पू राजपूत (पिता: राजू), मुकेश राजपूत (पिता: अज्ञात), वंश राजपूत (पिता: अज्ञात), लवकुश राजपूत (पिता: राजू) सहित कई अन्य लोगों पर अभद्र भाषा, जातिसूचक शब्दों और धमकियों का आरोप लगा।

पुलिस कार्रवाई नहीं, दबंगों का आतंक जारी!

पीड़ित का आरोप है कि 16 मार्च 2025 की रात 10 बजे, आरोपी 10-15 अन्य लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचे, गालियां दीं और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

आरोपियों ने खुलेआम कहा:

"तुम्हारी FIR कोई नहीं देखेगा, हम तुम्हें मार डालेंगे, घर से खींचकर मारेंगे, बाहर निकल, मिला!"

पीड़ित परिवार दहशत में है, बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

क्या पुलिस दबंगों के दबाव में? किसी भी वक्त हो सकती है अनहोनी!

पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ हुआ, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और आरोपियों की होगी।

अब देखना ये है कि पुलिस न्याय दिलाएगी या फिर एक और निर्दोष परिवार अपराधियों के आगे बेबस रह जाएगा?

0
17 views