बजरंग सेना पदाधिकारियो की मासिक बैठक हुई,
भवानीमंडी बजरंग सेना झालावाड़ जिले के पदाधिकारियो की मासिक बैठक सम्पन्न हुई! जिला अध्यक्ष विपिन उपाध्याय ने बतलाया कि मिटिंग में संगठन के विस्तार व आगे की रणनीति के साथ साथ गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए मध्यप्रदेश में तीन दिवसीय पद यात्रा जो कि 30 मार्च रविवार को इंदौर राजवाडा़ से चलकर उज्जैन मुख्यमंत्री कार्यालय तक जायेगी उसके विषय में पदाधिकारीयो को जानकारी दी! साथ ही कौन कौन पदाधिकारी इंदौर पद यात्रा में शामिल होगे इसकी जानकारी भी पदाधिकारियो से ली! इस अवसर पर विपिन उपाध्याय, श्याम कुशवाह, अजय विश्वकर्मा, नवीन माली, माधव कृष्ण शास्त्री आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!