logo

नगर विकाश मंत्री ने कहा शर्म आनी चाहिये तेजस्वी को जिन्होंने तिलक मिटा जालीदार टोपी पहनी

दरभंगा:- प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव आज दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र के अहिल्या स्थान पहुंचे जहां उन्होंने पांच पंडितों के साथ पूरे विधि विधान से माता अहिल्या की पूजा अर्चना की फिर वहां से दो किलोमीटर दूर कुम्हरौली में अपने दल के लगभग सभी बड़े नेताओं के साथ इफ्तार करने पहुंचे ।परंतु चंद कदमों की दूरी पर हो रही इफ्तार पार्टी में जब तेजस्वी पहुंचे तो माथे पर लगा तिलक मिटा हुआ था जिस पर जाले विधानसभा से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा जो बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री है ने वीडियो जारी करते हुए कहा दुखद घोर आपत्ति तेजस्वी यादव जी को शर्म करनी चाहिए, कि वह खुद मन से गए थे या किसी के दबाव में गए थे जब वह माता अहिल्या की धरती पर पहुंचे और वहां पूजा पाठ उनके द्वारा किया गया उनके सर पर वहां के पुजारी ने तिलक लगाया और चार कदम बाद वहां से किसी गांव में वह जाते हैं इफ्तार की पार्टी में जाते हैं तो तिलक को मिटा करके टोपी लगाते हैं जालीदार टोपी लगाते हैं शर्म करनी चाहिए तेजस्वी यादव को ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने धर्म के साथ दूसरे के धर्म का सम्मान करें ना कि अपने धर्म को अपमानित करके दूसरे के धर्म को सम्मान करने जाएं। तेजस्वी यादव वोट की रोटी सेकने जाले गए थे,आज मुझे खेद है इस बात का की तिलक मिटाकर उन्होंने टोपी धारण किया।जाले ही नहीं बिहार की महान जनता इन चीजों को देख रही है तेजस्वी यादव जी, और संगठित होकर आने वाले चुनाव में इस राज्य का बहुसंख्यक समाज भी आपको जवाब देने वाला है चिंता मत करिए।

कुम्हरौली पहुंचे तेजस्वी यादव ने इफ्तार में पहुंचे लोगों के जिंदाबाद के नारे लगाने पर कहा शांत हो जाइए इस ओकेजन पे ये नारा लगाना ठीक नहीं लगता है। यहां दरभंगा जिले के जाले विधानसभा में आज पार्टी द्वारा इफ्तार का आयोजन हुआ है और इस इफ्तार के मौका पर रमजान के पाक महीने पर हम सभी अपने मुसलमान भाइयों को शुभकामनाएं देते हैं आप सब लोगों को बधाइयां देते हैं यह पाक महीना है,और हम लोग लगातार हमारे देश की संस्कृति रही है गंगा जमुनी तहजीब की मिलकर के अमन चैन शांति हम लोग कायम करें, इत्मीनान से बहुत हमारे साथी रोज पर हैं उनको तकलीफ ना हो इसका भी आप सब लोग ध्यान रखने का काम करें और मुझे खुशी है कि जब भी लालू जी या हम लोग इफ्तार करते थे तो बहुत हमारे मिथिलांचल के भाई पटना नहीं पहुंच पाए थे इस वजह से हमको लगा कि इस बार दरभंगा जिले में भी इफ्तार का आयोजन हो ताकि आप लोगों के साथ बैठकर हम यह खुशियां बांट सके। इसके बाद अब पूर्णिया के लिए निकलेंगे पूर्णिया में भी इफ्तार का आयोजन किया गया है, पूर्णिया आखिरी छोर है वहां भी जाकर भी हमारे जितने मुसलमान भाई हैं सभी लोगों से हम लोगों की मुलाकात होगी तो आप सब लोगों को दिल से बधाई देते हैं शुभकामनाएं देते हैं यह वक्त राजनीति का नहीं है यह त्यौहार मनाने का है मिलकर के हम आपकी खुशियों में शामिल होने को आए हैं और ईश्वर अल्लाह भगवान से हमारी प्रार्थना होगी हम लोग दुआ करेंगे बिहार से बेरोजगारी महंगाई घटे, पलायन रुके, सब लोगों को नौकरी मिले इसकी हम लोग कामना जरूर करेंगे ताकि हर कोई खुशहाल है सुरक्षित रहे सुखी रहे ईद के मौके पर यहां नहीं रहेंगे परंतु एडवांस में ही आप लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं।

0
497 views