आज की तारीख़ में अगर आप बेरोज़गार हैं, कंगाल हैं, गरीब हैं, परेशान हैं
आज की तारीख़ में अगर आप बेरोज़गार हैं, कंगाल हैं, गरीब हैं, परेशान हैं तो सरकार से कोई आशा मत रखिए क्योंकि सरकार आपको 400 साल पहले की बातों में उलझाए रखनेऔर 40 साल आगे का सपना दिखाने में व्यस्त हैअभी वर्तमान में क्या हो रहा है उससे उन्हें ढेले का फर्क नहीं पड़ता!