बहराइच में मधुमक्खियों का हमलाः खेत से लौट रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग समेत तीन घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर बुजुर्ग को घायल कर दिया।
बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। देवरायपुर गांव के 65 वर्षीय प्रताप रविवार को अपने खेत से लौट रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
वहीं से गुजर रहे गांव के ही दो अन्य लोग रामनाथ और शत्रोहन भी इस हमले की चपेट में आ गए। तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से तीनों को मधुमक्खियों से बचाया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बुजुर्ग प्रताप के पौत्र ने बताया कि उनके दादा खेत से वापस आ रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में रामनाथ और शत्रोहन भी घायल हो गए।