logo

ससरदार वीर भगत सिंह क सिंह स्वतंत्रता दिवस पर श्रद्धांजलि के साथ रैली आयोजन अहमदाबाद गुजरात मेघानी नगर टू खोखरा सर्किल

इंकलाब जिंदाबाद
हर वर्ष की भांति इस साल भी 23 मार्च शहीद दिवस पर सोहन टी स्टोल गांधी भवन के पीछे से खोखरा सर्कल पर वीर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाहेर रैली का आयोजन किया गया है।
सर्व समाज 36 बिरादरी के लोगों को तहे दिल से भाई सुबह 9 बजे पहुंच कर रैली का आयोजन किया लोगों में देशभक्ति देश प्रेम की भावना को जागृत किया युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया देशभक्ति के नारे लगाए देशभक्ति के गानों के साथ सरदार वीर भगत सिंह को याद किया सोशल मीडिया का जमाना है इसमें सब में एक चेतना जागृत की देश प्रेम की भावनाओं को लेकर सब में उत्साह दिखाई दिया तिरंगे के साथ पुलिस के बंदोबस्त में सुख शांति से और सौहार्दपूर्ण रैली संपन्न हुई सभी देशभक्तों को जो देश के लिए हंसते-हंसते प्राणी उछाल कर दिए उनको याद किया गया इस प्रोग्राम के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज सिंह चौधरी उपराष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गिल द्वारा आयोजित किया गया

0
2 views